होम गार्ड्स विभाग

होम गार्डस संगठन की स्‍थापना भारत सरकार द्वारा समाज के अर्न्‍तगत शान्ति व्‍यवस्‍था एवं आन्‍तरिक सुरक्षा स्‍थापित रखने हेतु दिनांक 06 दिसम्‍बर, 1962 को निष्‍काम सेवा के उदृदेश्‍य से की गयी थी, जिसका संचालन ‘‘उ0प्र0 होम गार्डस अधिनियम 1963’’ द्वारा किया जाता है। अभ्‍युदयकाल से इस संगठन ने अब तक समाज के प्रत्‍येक वर्ग से लाखों की संख्‍या में पुरूष एवं महिलाओं को संगठन का सदस्‍य बना कर देश की सुरक्षा की किन्‍हीं भी विषम परिस्थितियों से सफलतापूर्वक निपटने की दक्षता विकसित की है। उत्तर प्रदेश होम गार्डस संगठन के लिये भारत सरकार द्वारा वर्तमान में 1,18,348 होम गार्डस स्वयंसेवकों की स्वीकृत संख्या के अंतर्गत 785 ग्रामीण, 366 नगरीय कम्‍पनियों सहित कुल 1151 कम्‍पनियों की संरचना की गयी है, जिसमें 25 महिला कम्‍पनियॉं एवं 60 स्‍वतंत्र महिला प्‍लाटूनें भी सम्मिलित हैं।

होम गार्डस विभाग के सदस्‍य शासन, जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के साथ कन्‍धे से कन्‍धा मिला कर शान्ति व्‍यवस्‍था सुदृढ बनाए रखने में अपना सराहनीय योगदान दे रहें हैं। प्रदेश के होम गार्ड्स स्‍वयंसेवकों द्वारा निम्‍नलिखित विभिन्‍न ड्यूटियों के सम्‍पादन में अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका का निर्वहन अत्‍यन्‍त तत्‍परता एवं कार्य कुशलता से किया जा रहा है।

1- सशस्‍त्र शान्ति व्‍यवस्‍था ड्यूटी
2- यातायात नियंत्रण/संचालन ड्यूटी
3- 112 डायल ड्यूटी के अन्‍तर्गत चार पहिया एवं दो पहिया वाहन के संचालन की ड्यूटी, महत्‍वपूर्ण सरकारी/अर्द्धसरकारी प्रतिष्‍ठानों, उ़़द्यमों, निगमों आदि की सुरक्षा ड्यूटी उदाहरण-
A- एस0जी0पी0जी0आई0 सुरक्षा ड्यूटी
B- एयरपोर्ट सुरक्षा ड्यूटी
C- केन्‍द्रीय/राज्‍य स्‍तरीय विश्‍व विद्यालयों की सुरक्षा ड्यूटी
D- मा0 उच्‍च न्‍यायालय की सुरक्षा ड्यूटी
E- उ0प्र0 लोक सेवा आयोग सुरक्षा ड्यूटी
F- दूरदर्शन केन्‍द्र सुरक्षा ड्यूटी

उपरोक्‍त के अतिरिक्‍त सांस्‍कृतिक से महत्‍वपूर्ण कुम्‍भ मेला एवं माघ मेला सुरक्षा ड्यूटी के अतिरिक्‍त प्रदेश के अन्‍तर्गत लोकसभा, विधानसभा, त्रिस्‍तरीय पंचायत निर्वाचनों तथा अर्न्‍तप्रदेशीय विधानसभा निर्वाचनों हेतु उ0प्र0 होम गार्ड्स का सफलतापूर्वक प्रतिस्‍थापन/संचरण सुनिश्चित किये जाने के अनेक सराहनीय उदाहरण उपलब्‍ध है।

वर्ष-2018-19     कुम्‍भ मेला......................... 10000 प्रतिस्‍थापन
वर्ष-2018     मध्‍य प्रदेश विधान सभा निर्वाचन..............12000 प्रतिस्‍थापन
वर्ष-2018     उत्‍तराखण्‍ड विधान सभा निर्वाचन .........8000 प्रतिस्‍थापन
वर्ष-2019     दिल्‍ली विधान सभा निर्वाचन..................10000 प्रतिस्‍थापन

वर्ष 2020-21 में कोविड-19 की वैश्विक महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं प्रवासी नागरिकों के स्‍व जनपद संचरण हेतु हजारों संख्‍या में होम गार्ड्स प्रतिस्‍थान सफलतापूर्वक सुनिश्चित किया गया।