01

होम गार्ड्स विभाग

होम गार्डस संगठन की स्‍थापना भारत सरकार द्वारा समाज के अर्न्‍तगत शान्ति व्‍यवस्‍था एवं आन्‍तरिक सुरक्षा स्‍थापित रखने हेतु दिनांक 06 दिसम्‍बर, 1962 को निष्‍काम सेवा के उदृदेश्‍य से की गयी थी, जिसका संचालन ‘‘उ0प्र0 होम गार्डस अधिनियम 1963’’ द्वारा किया जाता है। अभ्‍युदयकाल से इस संगठन ने अब तक समाज के प्रत्‍येक वर्ग से लाखों की संख्‍या में पुरूष एवं महिलाओं को संगठन का सदस्‍य बना कर देश की सुरक्षा की किन्‍हीं भी विषम परिस्थितियों से सफलतापूर्वक निपटने की दक्षता विकसित की है। उत्तर प्रदेश होम गार्डस संगठन के लिये भारत सरकार द्वारा वर्तमान में 1,18,348 होम गार्डस स्वयंसेवकों की स्वीकृत संख्या के अंतर्गत 785 ग्रामीण, 366 नगरीय कम्‍पनियों सहित कुल 1151 कम्‍पनियों की संरचना की गयी है, जिसमें 25 महिला कम्‍पनियॉं एवं 60 स्‍वतंत्र महिला प्‍लाटूनें भी सम्मिलित हैं।

Read More > > >

संपर्क सूत्र

address

पता

होम गॉर्ड्स मुख्यालय
लखनऊ , उत्तर प्रदेश
226005,
फ़ोन नंबर:- 0522-2975170
ईमेल:- crhq-hg.lu@up.gov.in

जनपदवार होम गार्ड्स विवरण

महत्त्वपूर्ण सूचना पटल

फ़ोटो गैलरी

01
02